राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दुकान बंद कर घर जा रहे दुकानदार के साथ लूट और सिर पर वार करने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर कस्बे की है। जहां पर बीती रात को रेलवे क्रॉसिंग के पास से दुकानदार पीथाराम अपने भतीजे नेमचंद के साथ दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी दौरान तीन युवकों ने कालू रोड पर एसबीआई बैंक के सामने पीथाराम खंडेलवाल की बाइक रुकवा ली।
कुछ समझ आता, इससे पहले ही पीथाराम के सिर पर सरिये से हमला हो चुका था। भतीजे नेमचंद ने लुटेरों का सामना किया तो हमलावर भाग गए। पीथाराम के गले में टंगे बैग तो लुटेरे नहीं छीन सकें लेकिन जेब में रखे रुपए लूट ले गए। पीथाराम और भतीजे के भी चोट लगी है। दोनों को लूणकरणसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लूणकरणसर पुलिस ने घायल चाचा-भतीजे के बयान लिए है।