अश्लीलता फैलाने वाले ऐप पर सरकार का डंडा,दो दर्जन से अधिक ऐप पर गिरी गाज,पढ़ें खबर-social media

social media राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। डिजीटल होते जमाने में सोशल मीडिया आम आदमी की जरूरत बन गया हे। जहां पर अच्छी और बुरी सामग्री दोनेा ही परोसी जा रही है। जिसके चलते अब आम आदमी सोशल मीडिया अपने परिजनों और परिचितों के साथ देखने में हिचकने लगे है। ऐसे कई ऐप है। जहां पर लगातार अश्लीलता फैलायी जा रही है। अश्लीलता के चलते अब केन्द्र सरकार ने आदेश जारी करते हुए 25 ऐप पर कार्रवाई की है।

 

सरकार ने अश्लीलता फैलाने वाले ऐप्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 मोबाइल ऐप्स को बंद करने का आदेश दे दिया है।सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यह फैसला आईटी एक्ट और साइबर कानूनों के उल्लंघन के आधार पर लिया है। इन ऐप्स पर आरोप है कि ये ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया के ज़रिए अश्लील वीडियो और कंटेंट प्रसारित कर रहे थे।

सरकार ने साफ कर दिया है कि ‘क्रिएटिव फ्रीडम के नाम पर अश्लील और भड़काऊ कंटेंट को बढ़ावा देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्रालय ने आईटी एक्ट, इंडियन पीनल कोड और ओटीटी गाइडलाइंस 2021 का हवाला देते हुए यह कदम उठाया। ऐेसे में अंदेशा जताया जा रह है कि आज (23 जुलाई) शाम तक ही बंद कर दिए जाएं, क्योंकि प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी गई है।
कई ऐप्स के प्रमोशनल वीडियो इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर भी वायरल हो रहे थे, जिससे युवा वर्ग प्रभावित हो रहा था।

ये 25 ऐप्स होंगे बंद – नामों की पूरी लिस्ट
ALTT, ULLU, Big Shots App, Desiflix, Boomex, Navarasa Lite, Gulab App, Kangan App, Bull App, Jalva App, Wow Entertainment, Look Entertainment, Hit Prime, Feneo, ShowX, Sol Talkies, Adda TV, HotX VIP, Hulchal App, MoodX, NeonX VIP, ShowHit, Fugi, Mojflix, Triflicks

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!