राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव की माँग लगातार जोड़ पकड़ती जा रही है। आज बीकानेर में NSUI के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और छात्रसंघ चुनाव के बहाली की माँग की। छात्र नेता गिरधारी कूकणा के नेतृत्व में NSUI के कार्यकर्ता ने शव यात्रा निकाली और पुतला जलाकर प्रदर्शन किया।
कूकणा ने बताया की हमारी मांग है कि भजनला सरकार छात्रसंघ चुनाव को बहाल करे। कूकणा ने बताया को हमारे एक साथी ने चुनाव को माँग को लेकर मुंडन करवाया ताकि इस सरकार के संज्ञान मे लाया जा सके।