Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विभिन्न मुद्दों को लेकर बीकानेर में विरोध के स्वर तेज हो रहे हैं। जिसको लेकर अब सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जा रही है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 22 जुलाई 2025 वार मंगलवार सुबह 11 बजे विश्नोई धर्मशाला से जिला कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि निकाय चुनावों को परिसीमन की आड में टालने, जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाने और बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर अब कांग्रेस सड़कों पर उतरने की तैयारी में है। बीकानेर शहर एवं देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत, बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसको लेकर सभी को जिम्मेवारियां सौंपी जा रही है। बता दे कि स्मार्ट मीटर को लेकर पहले ही विरोध किया जा रहा है। जिसके विरोध की आग अब तेज हो रही है।