Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। करीब 23 दिनों पूर्व बीकानेर के पूर्व पार्षद की थार गाड़ी चोरी हो गयी थी। जिस पर पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए थार गाड़ी को ढूंढ निकाला और चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पूर्व पार्षद की थार गाड़ी चोरी करने वाले युवक को जयपुर से गिरफ्तार किया है।
कार चोरी करने के लिए बदमाश उत्तराखंड, मेरठ और दिल्ली से बीकानेर आए थे। जयपुर का एक युवक भी इस चोरी में शामिल था। पुलिस बाकी रहे बदमाशों को पकडऩे में जुटी है। पुलिस को नोएडा में यह गाड़ी मिली है।
इस चोरी की वारदात में तीन अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है। मेरठ के अहमद नगर के आस मोहम्मद, जयपुर के शंकर तेली,उतराखंड के वसीम व दिल्ली के धर्मेन्द्र ने वारदात को अंजाम दिया। इसमें से जयपुर के शंकर तेली को पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आस मोहम्मद अन्तर्राज्जीय वाहन चोर का सरगना बताया जा रहा है। जो फरार है।