You are currently viewing आईपीएस के बाद आरएएस अधिकारियों के तबादलें,इन्हें किया इधर-उधर-Rajasthan News 

आईपीएस के बाद आरएएस अधिकारियों के तबादलें,इन्हें किया इधर-उधर-Rajasthan News 

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आईपीएस अधिकारियों के तबादलें के बाद आरएएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए है। प्रदेश में बड़े स्तर पर आरएएस अधिकारियेां के तबादलें हुए है। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ. धीरज कुमार ने यह आदेश जारी किए है। मुकेश कुमार मीणा द्धितीय को नाचना जैसलमेर से सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार व समन्वय विभाग बीकानेर,पंकज गढ़वाला को नोहर से उपखंड़ अधिकारी खाजूवाला,सदंीप चौधरी को बज्जू उपखंड अधिकारी से नागौर,

 

सुमन शर्मा को सहायक कलक्टर बीकानेर से उपखंड़ अधिकारी लौहावट,राजेन्द्र कुमार द्धितीय को उपखंड अधिकारी पूगल से आनंदपुरी बांसवाडा़,रमेश कुमार को खाजूवाला से दूदू जयपुर,उमा मितल को श्रीडूंगरगढ़ से पीलीबंगा,विक्रांत शर्मा को सहायक कलक्टर बीकानेर से उपखंड़ अधिकारी शेरगढ़,प्रिया बजाज को हनुमानगढ़ से बज्जू उपखंड अधिकारी,शुभम शर्मा को चुरू से श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी,निधि उड़सरिया को बीकानेर से नोहर,दिव्या विश्नोई को सहायक कलक्टर प्रशिक्षणाधीन से पूगल उपखंड अधिकारी लगाया गया है।