You are currently viewing 91 आईपीएस अधिकारियों के तबादलें,शर्मा होंगे बीकानेर रेंज के आईजी,देखें सूची-Rajasthan News

91 आईपीएस अधिकारियों के तबादलें,शर्मा होंगे बीकानेर रेंज के आईजी,देखें सूची-Rajasthan News

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में बड़े स्तर पर पुलिस विभाग में तबादले किए गए है। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ. धीरज कुमार ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए है। जिनमें 91 आईपीएस अधिकारियों के तबादलें किए गए है। बीकानेर आईजी ओमप्रकाश पासवान को बीकानेर से पुलिस आयुक्त जोधपुर लगाया गया है।

 

हेमंत कुमार शर्मा को जयपुर से बीकानेर आईजी लगाया गया है। श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव को जयपुर,भुवन भूषण यादाव को सीकर एसपी से एसीबी में उप महानिरीक्षक बीकानेर लगाया गया है। श्रीरमेश को बीकानेर आरसी दसवीं बटालिया से बालोतरा एसपी लगाया है।

Screenshot
Screenshot
Screenshot
Screenshot