राजस्थान 1s न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस का एक्शन जारी है। अलसुबह जेएनवीसी में करीब 45 पीजी हॉस्टल्स को चैक किया गया था। जिसके बाद शाम को भी पुलिस ने बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया है। पुलिस ने गंगाशहर क्षेत्र में गंगा रेजीडेंसी में अभियान चलाया गया। जहां पर 150 पुलिस जवानों और अधिकारियों ने एक साथ मिलकर लगभग 600 फ्लैट्स की तलाशी ली। सर्च ऑपरेशन के दौरान कुल 15 टीमें गठित की गईं, जिन्होंने प्रत्येक फ्लैट की बारीकी से जांच की। कार्रवाई का उद्देश्य संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करना और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना था। तलाशी के दौरान मकान मालिकों को सख्त हिदायत दी गई कि बिना पुलिस सत्यापन के किसी भी व्यक्ति को फ्लैट में न ठहरने दें। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि फ्लैट उसी व्यक्ति को किराये पर दें, जिसके नाम पर अनुबंध है, और उसके अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति वहां निवास न करे।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसी कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।
