दिनभर रहा मौसम सुहाना तो अब रात 12 बजे तक फिर बारिश का अलर्ट-Bikaner News

Bikaner News  राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में इन्द्र देवता जमकर मेहरबान है। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से हालात बन गए है। लगातार हो रही बारिश के चलते आमजन भी बारिश के पानी की भेंढ़ चढ़ रहे है। बीकानेर में भी बीती रात को दो नन्हीं बच्चियों की मौत हो गयी थी। बीते 72 घंटे में प्रदेशभर में करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है।

 

बीकानेर में आज सुबह से ही मौसम सुहाना रहा और बादलों की आवाजाही के बीच रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। देर शाम को मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा का आंशका जतायी है।

मौसम विभाग ने आज रात 12 बजे तक जोधपुर, बीकानेर,श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,चुरू,सवाई माधोपुर,टोंक,बूंदी,नागौर, चितौडग़ढ़,अजमेर,पाली,भीलवाड़ा में हल्की से मध्यम वर्षा और दो दौर भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर शहर,जयपुर,दौसा,अलवर,कोटा,बारां,जैसलमेर,बाड़मेर,करौली,झालावाड़,झुझुनूं,चुरू,सीकर,राजसमंद,जालौर,सिरोही,उदयपुर,डूंगरपुर,बांसवाड़ा,प्रतापगढ़ क्ष्ेात्र में हल्की से मध्यम वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!