You are currently viewing 36 किलो डोडा और करीब 10 किलो गांजे के साथ तीन गिरफ्तार,गाड़ी जब्त-Bikaner News 

36 किलो डोडा और करीब 10 किलो गांजे के साथ तीन गिरफ्तार,गाड़ी जब्त-Bikaner News 

Bikaner News नशीले पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने नशीले पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में डोडा और गांजा जब्त किया है। यह कार्रवाई पांचू और देशनोक पुलिस ने की है। पांचू पुलिस टीम ने डोडा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने देर रात को दो तस्करों के पास से 36 किलो डोडा जब्त किया है।

 

पकड़े गए आरोपियों में शोभाना गांव का संग्राम और भादला निवासी आशुराम शामिल हैं। दोनों बोलेरो गाड़ी में डोडा पोस्त ले जा रहे थे। पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

 

वहीं देशनोक पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब दस किलो गांजे के साथ एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने थानाधिकारी सुमन शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए ओडिसा के रहने वाले 19 वर्षीय गौरा पत्र को 9 किलो 870 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। जिससे अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ जारी है।