Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक के गुमशुदा हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में युवक की पत्नी ने नोखा थाने में रिपोर्ट दी है। इस सम्बंधमें गुमशुदा युवक की पत्नी कंचन सोनी ने रिपोर्ट दी है। परिवादिया ने बताया कि उसका पति महेश सोनी जो कि जेवरात का व्यवसाय करता है।
करीब डेढ़ महीने पहले कोलकाता जाने का बोलकर उसका पति निकला था और 7 जुलाई को अंतिम बार उनके खुद के फोन से बातचीत हुई तो 12 जुलाई को आने का बोला। प्रार्थिया ने बताया कि इसके बाद अन्य नंबर से दो बार बात हुई और बाद में कोई संपर्क नहंी हुआ है। प्रार्थिया ने बताया कि उसका पति 5 फीट 8 इंच का है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।