Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सामान के लिए पैसे खाते में डालने के बावजूद सामान नहीं देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में खाजूवाला पुलिस थाने में साई मार्केट खाजुवाला के रहने वाले अन्नाराम ने खण्डेलवार पोलायस्ट के मालिक,यर्श खंडेलवार के खिलाफ आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया हे।
घटना साई मार्केट में 1 फरवरी 2025 से 7 मार्च 2025 के बीच की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसने खंडेलवाल से माल के लिए बात कहीं तो पैसे खाते में डालने के लिए कहा गया। जिस पर परिवादी ने उसके खाते में ढ़ाई लाख रूपए खाते में डाल दिए। खाते में पैसे डालने के बावजूद भी आरोपीपक्ष ने उसके ना तो सामान भेजा और ना ही पैसे वापस दे रहे हैं। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।