RPSC Bharti 2025 राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आयी है। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने विभिन्न पदों पर हजारों पदों पर भर्ती निकाली है। राजस्थान लोक सेवा आयोग यानि आरपीएससी ने गुरूवार को विभिन्न भर्तियों के विज्ञापन जारी किए हैं। इनके तहत 5 विभिन्न विभागों में 12 हजार 121 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
इस वर्ष आयोग 9 भर्तियों के विज्ञापन जारी कर चुका है। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि विभिन्न विभागों से आयोग को भर्ती अभ्यर्थनाएं मिली हैं। अभ्यर्थियों को भर्ती पदों के तहत आवेदन करते समय विज्ञापन में जारी की गई वांछित योग्यता का अवलोकन करना होगा। इससे पात्रता की समस्त शर्तों को पूरा करते हुए आवेदन में आसानी होगी। बिना वांछित योग्यता व अनुभव के आवेदन करने पर आयोग की भविष्य में होने वाली परीक्षाओं से डिबार किया जाएगा।
इन भर्तियों के विज्ञापन जारी
सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग) – 281 पद
पशुपालन विभाग (पशु चिकित्सा अधिकारी) – 1100 पद
उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (गृह ग्रुप-1) विभाग – 1015
प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग) – 3225
वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) – 6500
सहायक कृषि अभियंता के पदों के लिए 28 जुलाई से 26 अगस्त, पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए 5 अगस्त से 3 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के पदों के लिए 10 अगस्त से 8 सितंबर, प्राध्यापक एवं कोच के पदों के लिए 14 अगस्त से 12 सितंबर और वरिष्ठ अध्यापक पदों के लिए 19 अगस्त से 17 सितंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे।