Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आमने-सामने से आ रही दो बाइक के भिड़ जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड़ की है। जहां पर आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों के गंभीर चोटें आयी है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बिग्गाबास निवासी इब्राहिम धूमचक्कर की और से झंवर बस स्टैंड की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से गिरधारीलाल नाम का युवक आ रहा था। दरगाह के सामने दो बाइक भिड़ गयी। जिसेस दोनो के सिर व मुंह के चोटें आयी है। जिन्हें आसपास के लोगों ने संभाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।