Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर में आक्रोश रैली की। जिसमें बड़ी संख्या में आरएलपी के कार्यकर्ता मौजूद रहें। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने जमकर भाजपा और प्रदेश सरकार पर हमला किया। हनुमान बेनीवाल ने कहा- ऐसे ही बिजली कनेक्शन नहीं जुड़वाऊंगा। इंतजार कर रहा हूं कि सरकार खुद घुटने टेकेगी और अपने आप कनेक्शन जोड़कर मुझे फोटो भेजेगी।
सरकार जितना मुझे छेड़ेगी, मैं उससे सौ गुना सरकार को छेड़ूंगा। हर जिला मुख्यालय पर वहां के लोकल मुद्दों को लेकर आक्रोश रैलियां करेंगे। भजनलाल सरकार के हलक में हाथ डालकर आपके सारे काम करवाएंगे। इन्होंने मेरा कनेक्शन काट दिया, मैं भजनलाल का कनेक्शन ही काट दूंगा।अब तो हर दिन आंदोलन होगा, हर दिन सड़कें जाम होंगी। दम है तो एक भी बच्चे को हाथ लगाकर दिखाओ।
इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा- पहले जो लोग मेरे थे, अब बीजेपी के संरक्षण में हैं। वो दीदी-दीदी करते अब एमडी-स्मैक का काम कर रहे हैं। ये जो कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेता हैं उनकी वहां कोई इज्जत नहीं है। जबरदस्ती बड़े नेताओं की गाडिय़ों में घुस जाते हैं। उन्होंने कहा- जो मेरे लिए जेल जाएंगे उन्हें कामयाब करुंगा। खाना ही तो खाना है। वैसे भी बाहर का खाना मिलावटी है, जेल का खाना ठीक है फिलहाल। साल-डेढ़ साल तो सड़कों पर संघर्ष करो, फिर देखेंगे सत्ता का क्या करना है।