Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एमडी और उसकी बिक्री के रूपए के साथ एक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आईजी बीकानेर ओमप्रकाश के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत की है।
पांचू पुलिस टीम ने थानाधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए जोधपुर के रहने वाले जोगराज पुत्र सीताराम को 5.75 ग्राम एमडी के साथ युवक को गिरफ्तार किया हे। युवक के पास से 13.90 ग्राम अफीम और नशीले पदार्थ की ब्रिकी के 157540 रूपए के साथ एक कार भी जब्त की है। पुलिस आरोपी युवक से अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ कर रही है।