Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जगंली जानवर की सूचना से हड़कंप मच जाने की खबर सामने आयी है। जंगली जानवर की सूचना के चलते आसपास के क्षेत्र में भय का माहोल व्याप्त हो गया। घटना श्रीडूंगरगढ़ के सूड़सर और दुलचासर रोही की है। जहां पर ग्रामीणों को तेंदुए जैसा जंगली जानवर दिखा। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ओर मामले की जांच शुरू की। टीम ने जानवर के पंजो के निशान,वीडियो आदि का जब अवलोकन किया तो सामने आया है कि यह तेंदुआ नहीं बल्कि मरू बिल्ली है जो कि राजस्थान के शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में पायी जाने वाली दुर्लभ व सरंक्षित प्रजाति है। फिलहाल वन विभाग की टीमें जांच में जुटी है।