Bikane News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। होटल में खाना खाकर घर की और जा रहे बाइक सवार को एक वाहन द्वारा टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना देर रात को करीब एक बजे के आसपास श्रीडूंगरगढ़ के लखासर के पास की है। जहां पर बाइक सवार को एक वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और शव के अंग अलग अलग होकर सड़क पर बिखर गए।
हादसे में बाइक सवार सूडसर निवासी शिवलाल की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसका साथी लालासर निवासी दीपाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। दीपाराम को उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया और अस्पताल से उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार होटल में खाना खाकर अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान सूडसर की ओर मुडऩे के लिए रोड क्रॉस कर रहें थे। तभी बीकानेर की ओर जा रही बस ने जोर से ब्रेक लगा लिए और बाइक सवार ने भी बाइक रोक ली। तभी एक ओवरटेक करने वाले वाहन ने बस के पीछे से आकर बाइक को टक्कर मार दी। घटना स्थल पर लखासर टोल कार्मिकों ने मृतक के शव को समेट कर उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।