You are currently viewing बीकानेर शहर में राठौड़ को कांग्रेस ने बनाया जिला अध्यक्ष-Bikaner News 

बीकानेर शहर में राठौड़ को कांग्रेस ने बनाया जिला अध्यक्ष-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कांग्रेस ने आज महिला कांग्रेस जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने इसकी घोषणा की है। जिसमें राजस्थान के 13 जिलों में महिला अध्यक्षों को नियुक्त किया है। बीकानेर संभाग में हनुमानगढ़,चुरू,बीकानेर शहर की भी घोषणा की गयी है। बीकानेर शहर में शशिकला राठौड़ को अध्यक्ष बनाया गया है। वहंी हनुमानगढ़ में सुलोचना,चुरू में सुनिता कपूरिया को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं इसके साथ ही सात जनरल सेके्रटी और तेरह सेके्रटी की घोषणा भी की गयी है।