Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जोधपुर बाईपास की है। जहां पर कार और बाइक की भिड़ंत हो गयी। जिसमें दो युवकों की मौत हो गयी। वहीं एक घायल हुआ है। जिसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार कार और बाइक की भिड़ंत में 21 वर्षीय खुमाना राम और 24 वर्षीय अरविंद, जो कि नर्सिंग स्टूडेंट थे, की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों मृतकों के शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।