You are currently viewing जमीनी विवाद को लेकर मारपीट और लज्जा भंग करने के आरोप-Bikaner News

जमीनी विवाद को लेकर मारपीट और लज्जा भंग करने के आरोप-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने व लज्जा भंग के आरोप का मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस सम्बंध में परिवादी ने मुखराम, टीकूराम, गोविंदराम, मुकेश कुमार, लिछमणराम, कृष्णराम व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

 

परिवादिया ने पुलिस को बताया कि 11 जुलाई को दोपहर 3 बजे आरोपी उनकी निर्माणाधीन दीवार के पास आकर अश्लील गालियां देने लगे। आरोपियों ने हमारी जमीन पर दीवार बनाने की बात कही। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने अभद्र टिप्पणियां की, लज्जा भंग की व लाठी से मारपीट कर उसके सिर पर वार किया। जब उसकी विधवा मां ने बीच बचाव का प्रयास किया तो मुखराम ने उनके कान पर चोट मारी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।