Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में इन्द्र देवता जमकर मेहरबान है। रविवार को कई जिलों में इन्द्र देवता जमकर बरसे। वहीं सोमवार को प्रदेश के डेढ़ दर्जन में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 9 जिलों में रेड़ तो 9 में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एक लो-प्रेशर सिस्टम पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर बना हुआ है।
मानसून की ट्रफ लाइन भी अपनी नॉर्मल पॉजिशन से गुजर रही है। इन सिस्टम के कारण अगले दो दिन तक राज्य में अतिभारी बारिश की आशंका है। पिछले 24 घंटे का रिकॉर्ड देखें तो भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, बारां, झालावाड़, अजमेर, जोधपुर, बांसवाड़ा, जालोर, पाली समेत कई जिलों में 2 से 5 इंच तक पानी बरसा है।
भीलवाड़ा में दो चचेरे भाइयों की बरसाती नाले में और राजसमंद में तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। ब्यावर में मुंह के बल कीचड़ में गिरने से बच्चे की जान चली गई। अजमेर रेलवे स्टेशन में पानी भर गया। जोधपुर में मकान की दीवार गिर गई।
पाली में भी दीवार गिरने से दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 18 जिलों को छोड़कर शेष जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग ने आज बूंदी,कोटा, बारां,झालावाड़, भीलवाड़ा, चितौडग़ढ़,राजसमंद,पाली,सिरोही में बारिश का रेड़ अलर्ट जारी किया है। वहीं जोधपुर,नागोर,अजमेर,टोंक,जालोर,उदयपुर,प्रतापगढ़,डूंगरपुर,बांसवाड़ा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं शेष सभी जिलों में येलों अलर्ट जारी किया है।