200 पुलिसकर्मियों ने अलसुबह चलाया सर्च अभियान,मचा हड़कंप

राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने आज सुबह अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने रविवार सुबह सर्च अभियान चलाया। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित स्वर्ण जयंती आवासीय योजना में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और एएसपी सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। करीब 200 जवानों की टीम ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया और संदिग्ध लोगों व वाहनों की गहनता से जांच की।

200 पुलिसकर्मियों ने अलसुबह चलाया सर्च अभियान,मचा हड़कंप
Screenshot

मौके पर सीओ सिटी श्रवण दास, सीओ सदर विशाल जांगिड, सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा सहित सभी सिटी सेक्टर थानाधिकारी मौजूद रहे। बिना दस्तावेजों के रह रहे लोगों को चेतावनी दी गई। पुलिस ने क्षेत्र में रह रहे लोगों के दस्तावेजों की जांच की और बिना दस्तावेजों के रह रहे व्यक्तियों को सख्त चेतावनी देते हुए दस्तावेज साथ रखने की हिदायत दी गई।

 

वाहनों की भी जांच, बिना सत्यापन वाले वाहन जब्त किए गए। पार्किंग में खड़े वाहनों की राजकोप ऐप के माध्यम से पुष्टि की गई। जो वाहन सत्यापित नहीं पाए गए, उन्हें जब्त कर लिया गया। इस दौरान तलाशी के दौरान अवैध रूप से रह रहे कुछ व्यक्तियों से जुड़े अहम सुराग भी मिले हैं, जिनकी जांच जारी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!