You are currently viewing ईडी ने राजस्थान में की छापेमारी,जब्त किया 7 किलो सोना,62 किलो चंादी और सवा करोड़ नकद,दो गिरफ्तार-Rajasthan News 

ईडी ने राजस्थान में की छापेमारी,जब्त किया 7 किलो सोना,62 किलो चंादी और सवा करोड़ नकद,दो गिरफ्तार-Rajasthan News 

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। ईडी की छापेमारी में बड़ी मात्रा में जेवरात मिले है साथ ही करोड़ों की संपतियां भी मिली। खबर जयपुर से जुड़ी है। जहां पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मुंबई शाखा ने एक साइबर फ्रॉड रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद, जयपुर, जबलपुर और पुणे स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी एक फर्जी लोन स्कीम से जुड़े मामले में की गई है। जिसके जरिए अमरीकी नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा था।

 

ईडी ने इस कार्रवाई के दौरान सभी ठिकानों से 7 किलोग्राम सोना, 62 किलोग्राम चांदी, 1.18 करोड़ रुपए नकद और 9.2 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद किए। इसके साथ ही, फर्जी कॉल सेंटर के संचालन से जुड़े कई अहम डिजिटल सबूत भी जब्त किए गए हैं। ईडी की मुंबई से आई टीम ने सुबह ही मैग्नाटेल बीपीएस कंसल्टेंट्स एंड एलएलपी के महावीर नगर, दुर्गापुरा स्थित कार्यालय में दबिश दी, जहां बडी मात्रा में अवैध दस्तावेज जब्त किए।

 

जांच एजेंसी ने इस मामले में मुख्य आरोपी फर्म मैग्नाटेल बीपीएस कंसल्टेंट्स एंड एलएलपी के दो पार्टनर संजय मोरे और अजीत सोनी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर भारत से संचालित होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी गिरोह को चलाने का आरोप है। यह गिरोह अमरीकी नागरिकों को कम ब्याज पर फर्जी लोन देने का झांसा देकर उनसे प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों के नाम पर पैसे ठगता था।

 

ईडी की यह कार्रवाई भारत में स्थित कॉल सेंटरों के जरिए होने वाले अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद इस रैकेट से जुड़े और भी लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद है। ईडी के सूत्रों ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच अभी जारी है और बरामद की गई संपत्तियों की कीमत अभी बढ़ सकती है।