You are currently viewing एक्शन में सीएमएचओ,लैब और एक्स रे सेंटर सीज,बिना पंजीकरण चल रहा था सेंटर-Bikaner News

एक्शन में सीएमएचओ,लैब और एक्स रे सेंटर सीज,बिना पंजीकरण चल रहा था सेंटर-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए लैब् और एक्स रे सेंटर को सीज किया है। यह कार्रवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध की टीम ने की है। टीम ने आज अचानक बज्जू पहुंची और वहां पर बालाजी हॉस्पीटल में कार्रवाई की। जहां पर एक ही कमरे में संचालित लैब,एक्स रे और सोनाग्राफी सेंटर को सीज किया है।

 

इस सम्बंध में सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध ने बताया कि एक्स रे एईआरबी से रजिस्टर्ड नहीं था और ना ही सेंटर का क्लिनिक एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में पंजीयन था। यहां तक एक तरफ मरीज के टेस्ट और उसी रूम में एक्स रे किया जा रहा था।सोनोग्राफी मशीन की बैटरी भी उसी रूम में रखी हुई थी ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी साध ने कहा कि ये सेंटर अनियमितताओं की भरमार के साथ गर्भवती और शिशु के लिए भी खतरा था।

 

साध ने बताया कि ऐसे चिकित्सा संस्थानों पर लगातार हमारी कार्रवाई जारी है। नियमों में लापरवाही करने वालों के खिलाफ एक्शन जारी रहेगा। इस कार्यवाही के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी पुखराज साध के साथ बीसीएमओ कोलायत डॉ सुनील, बीसीएमओ बज्जू शिव जाखड़ भी मौजूद थे।