You are currently viewing घर में घुसकर बीयर की बोतल से किया सिर पर वार,की मारपीट-Bikaner News

घर में घुसकर बीयर की बोतल से किया सिर पर वार,की मारपीट-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर में घुसकर मारपीट करने और सिर पर बीयर की बोतल मारने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में बॉम्बे कॉलेानी निवासी विमला पत्नी पूनमचंद ने छोटूराम,गोविंद,करणीदान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 7 जुलाई की शाम को करीब 4 बजे के आसपास की है।

 

इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि उसके हाथ में हुए ऑपरेशन के बाद बीकानेर दिखाने के लिए जाना था। जिसके चलते उसने ड्राइवर राजू को बुलाया। जैसे ही ड्राइवर घर पर आया तो पीछे से आरोपी उसके घर में घुसे। आरोपियों ने घर में घुसकर मेरे साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की।

 

इस दौरान जब राजु ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके सिर पर बीयर की बोतल से मारी। जिससे राजु फर्श पर गिर गया। जिसके बाद आरोपियों ने उसके घर के बाहर खड़े होकर जातिसूचक और गंदी गालियां दी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।