Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा के दो गुर्गो को गिरफ्तार किया है। वहीं जयपुर में अनमोल विश्रोई के लिए काम करने वाले लॉरेंस गैंग को दो गुर्गो को भी शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं बीकानेर में पंजाब पुलिस की टीमों ने डेरा डालकर हत्या के मामले में तीन को गिरफ्तार किया था। प्रदेशभर में एक्टिव गैंगस्टर के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है जो आरोपी पकड़े जा रहे है उनके पास कई खतरनाक हथियार मिल रहे हैं।
ऐसी ही एक कार्रवाई चूरू पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने शुक्रवार को। इसमें गैंगस्टर रोहित गोदारा व वीरेंद्र चारण के दो गुर्गों को यूएस आर्मी की दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी देवकरण उर्फ देवा (निवासी लालासर) और विजय सिंह (निवासी चूरू) हैं। दोनों आरोपी बड़े वारदात को अंजाम देकर फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागने वाले थे। दोनों की गिरफ्तारी शुक्रवार को हमीरवास इलाके से हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों ने सीकर स्थित लक्ष्मणगढ़ के पते पर बने फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट बनवाया था। विजय फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भी जा चुका है।
फिलहाल, दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। पुलिस ने चारण के ठिकाने पर दबिश दी तो फर्जी पासपोर्ट संबंधित कई दस्तावेज बरामद किए गए। फिलहाल, पुलिस ने सुजानगढ़ सदर में केस दर्ज कराया है। गौरतलब है कि वीरेंद्र ने कोलकाता के रहने वाले दिलीप रज्जाक के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। वीरेंद्र चारण पर एनआईए ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। वहीं बीते दिनों ही गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बीकानेर के एक युवा व्यवसायी से पांच करोड़ की डिमांड की गयी थी।