You are currently viewing दो गांवों के सैकड़ों परिवारों को बचाया और हो गए शहीद,पढ़ें खबर-Bikaner News

दो गांवों के सैकड़ों परिवारों को बचाया और हो गए शहीद,पढ़ें खबर-Bikaner News

Bikaner News बीकानेर संभाग में फाइटर जेट के क्रैश से जुड़ा अपडेट
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल चुरू के भाणुदा गांव में हुए फाइटर जैट के प्लेन क्रैश में लगातार रेसक्यू जारी है। इस हादसे में दो पायलट शहीद हो गए थे। जिसमें शहीद स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु हरियाणा के रोहतक और फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज पाली के सुमेरपुर स्थित खिंवादी गांव के रहने वाले थे। पुलिस और प्रशासन के आने से पहले करीब 1500 ग्रामीण वहां इकट्ठे हो गए थे। सूचना मिलते ही आधे घंटे में पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए थे। एक घंटे में आर्मी भी हादसे वाली जगह पहुंच गई थी। हेलिकॉप्टर, एम्बुलेंस, दमकल समेत कई टीमें पहुंचीं।
बुधवार देर रात तक एयरफोर्स आर्मी और पुलिस के जवान मौके पर मलबा इकट्ठा करने और हादसे से जुड़े साक्ष्य जुटाने में व्यस्त रहे थे। आर्मी ने गांव में ही पड़ाव डाला। गांव में लगातार देर रात तक सैन्य वाहनों का आनाजाना लगा रहा।

 

ग्रामीणों ने कहा कि बुधवार को फाइटर जेट को मलबे में तब्दील होते और दोनों पायलट को दर्जनों टुकड़ों में बंटते देखा। हादसा बुधवार दोपहर 12.40 बजे गांव से 2 किमी दूर सुनसान इलाके में हुआ था। प्लेन क्रैश होने के बाद सबसे पहले मौके पर पहुंचने वाले मनोज प्रजापत बताते हैं- जब हादसा हुआ, मैं गांव में ही था। मैंने देखा एक प्लेन हवा में दाएंबाएं हो रहा है।

 

हवा में लहराते हुए प्लेन अचानक पेड़ से टकराया। टक्कर के बाद प्लेन 100 मीटर से ज्यादा घिसटता रहा। उसमें आग लग गई। प्लेन के गिरने का धमाका इतना तेज था कि लगा कोई बम फटा हो। गांव में हल्ला मच गया। लोग हादसे वाली जगह पहुंचे। पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।

 

हादसे के बाद भानुदा गांव की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया। गांव में जाने के लिए लोग हामुसर गांव से होकर करीब 14 किलोमीटर का चक्कर काटकर अपने घर पहुंचे। आर्मी के वाहन भी रातभर आतेजाते रहे। पूरा गांव और उसके आसपास का एरिया सैन्य छावनी जैसा नजर आ रहा है। एयरफोर्स, आर्मी ने हादसे वाली जगह टेंट लगाकर साक्ष्य जुटाए। रात में भी मलबा तलाशा। साथ ही वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की।