Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आंख चैक कराने गए व्यक्ति के आंखे में धूल झोंककर हजारों रूपए पार कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मो. साबिर ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना आई हॉस्पीटल में 8 जुलाई की सुबह साढ़े दस बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी आंख चैक करवाने के लिए हॉस्पीटल गया हुआ था। जहां पर अज्ञात व्यक्ति उसकी जेब से 24 हजार रूपए चोरी कर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।