Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर वालों के बाहर जाने पर पीछे से अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर माल पार कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में राजकुमार बिस्सा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना लक्ष्मी वूलन मील के पीछे सर्वोदय बस्ती में 09 जुलाई की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपने घर के लोगों के साथ बाहर किसी काम से गया हुआ था। पीछे से कोई अज्ञात चोरों ने उसके घर सेंधमारी करते हुए कमरे का ताला तोड़ा ओर 8 हजार की नकदी,सोने,चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।