Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तेजी से बदलती दुनिया में साइबर ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। लगातार साइबर ठग लगातार नए-नए तरीकों से आमजन से ठगी की जा रही है। ऐसा ही मामला जेएनवीसी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस सम्बंध में भगत ङ्क्षसह कॉलोनी निवासी प्रभुराम जाट ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थी ने बताया कि 23 जून को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे मोबाइल को स्क्रिन सेव एप पर लेकर धोखाधड़ी की और खाते से पैसे निकाल लिए। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसके खाते से 1 लाख 88 हजार रूपए निकाल लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।