Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर से दिल्ली जाने के लिए युवक के द्वारा ट्रेन से गिरने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बेनीसर के पास की हे। जहां पर अचानक ट्रेन से युवक गिर गया और पटरियों के पास मृत अवस्था में मिला है।
जानकारी के अनुसार बीती रात को बलदेव सुथार बीकानेर से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन से रवाना हुआ था और बेनीसर स्टैँड से थोड़ी दूरी पर ट्रेन से नीचे गिर गया। जिससे वह घायल हो गया और मौत हो गयी। सूचना मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अस्पताल पहुंचाया है।