Rajasthan News राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में आज सुबह भूकंप के झटको से धरती धूजने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना के अनुसार दिल्ली में तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। यहां रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी।
इसकी वजह से दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। राजस्थान में भी आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 9.04 मिनट पर जयपुर, सीकर, झुंझुनं सहित एनसीआर के कई एरिया में 10 सेकेंड तक धरती हिली।
मौसम केन्द्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.4 रही। केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। हालांकि तीव्रता कम होने के कारण नुकसान की आशंका काफी कम है।इसी साल फरवरी में राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में भूकंप आया था। हालांकि, इसकी तीव्रता भी काफी कम थी।
राजस्थान में करीब 5 महीने पहले भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 2 फरवरी को बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। इसका केंद्र शहर से करीब 72 किलोमीटर दूर जसरासर में था। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 थी