You are currently viewing प्रिंस ऑफ राजस्थान के पोस्टर का एसपी ने किया विमोचन

प्रिंस ऑफ राजस्थान के पोस्टर का एसपी ने किया विमोचन

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रिंस जिम के तत्वाधान में प्रिंस ऑफ राजस्थान टूनामेंट का पोस्टर विमोचन एसपी कावेन्द्र सागर ने किया। पोस्टर विमोचन पर एसपी सागर ने कहा कि प्रिंस जिम मेंन मोटिवेटेड है। सागर ने कहा कि आज के युवा को नशे की और जा रहे है उसको रोको और खेलो से जोड़ो की मुहिम बेहतरीन है। जिससे समाज में नया संदेश जाएगा इस दौरान सुशील कुमार व्यास,सुनील कुमार व्यास,किशन कुमार व्यास,किशन पवार,शन्नी पुरोहित, अशोक कुमार व्यास, टिम प्रिंस जिम आदि मौजूद रहें।