Bikaner Big Breaking राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग से बड़ी खबर सामने आयी है। जहां पर फाइटर जेट के क्रैश हो जाने की खबर सामने आयी है। जानकारी के अनुसार यह फाइटर जेट चुरू जिले के श्रीडंूगरगढ-रतनगढ़ तहसील के बॉर्डर गांव भाणुदा बीदावतान में क्रैश हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार सीकराली रोड़ पर चारणान मोहल्ला के निकट स्थित बीड़ में आसमान से जलता हुआ प्लेन गिरा है।
आसपास के कई सौ फीट के क्षेत्र में प्लेन के जलते हुए टुकडे गिरे हुए मिले है। प्लेन में सवार लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे है। अंदेशा जताया जा रहा है कि यह प्लेन जलता हुए नीचे आकर गिरा और इसमें दो लोग सवार हो सकते हैं।