Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भांजे द्वारा मामा को चूना लगाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में चुंगी चौकी निवासी हड़मानाराम पुत्र केशुराम सोनी ने अपने भांजे इन्द्राज सोनी,सीमा कौर निवासी दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना हनुमान मंदिर के पीछे बंगलानगर में 3 जुलाई की है।
परिवादी ने बताया कि आरोपी इन्द्राज उसका भांजा है। परिवादी ने बताया कि आरोपी रात के समय उसकी दुकान से 80 हजार रूपए नकदी,दस ग्राम के करीब सोना,चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया। परिवादी ने बताया कि आरोपी नकदी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपेार्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।