Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खाना खाकर सो रहे युवक को अचानक उल्टियां होने और मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र के गली नं. 17 रामपुरा बस्ती में 7 जुलाई की रात को 10 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई श्रवण कुमार ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसका छोटा भाई मुकेश प्रजापत जो कि मजदूरी करता था। 7 जुलाई को मजदूरी करके घर पर आया और खाना खाकर सो गया। अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी और उल्टियां होने लगी। जिसे उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल लेकर गए। जहां पर इलाज के दोरान उसकी 8 जुलाई को मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच श्ुरू कर दी है।