You are currently viewing रात के अंधेरे में होता है बेरोकटोक काम,प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप-Rajasthan News

रात के अंधेरे में होता है बेरोकटोक काम,प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप-Rajasthan News

Rajasthan News फिर बीकानेर जिले में सैकड़ों की संख्या में काटी गई खेजड़ी
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले में लगातार राज्य वृक्ष खेजड़ी काटी जा रही है। जिसको लेकर जीव रक्षा और पर्यावरण प्रेमी आक्रोशित है। लगताार कार्रवाई की मांग के बावजूद तेजी से रात के अंधेरे में राज्य वृक्ष को काटा जा रहा है। आज फिर ऐसा ही एक वीडियो पूगल तहसील के भानीपुरा से सामने आयी है। जहां पर बड़ी संख्या में राज्य वृक्ष को काटा गया है।

 

इस सम्बंध में जीव रक्षा दल के अध्यक्ष व पर्यावरण प्रेमी मोखराम धारणिया ने बताया कि सोलर प्लांट द्वारा सौर ऊर्जा प्लेट लगाने के लिए राज्य वृक्ष खेजडियों के 415 हरे पेड़ अवैध रूप से काट दिया गया। अवैध आरा कटर मशीनों से वन माफियाओं ने एक गैंग बनाकर रात्रि में एक राय होकर हथियारों से लेंस रात्रि में चार घंटा के भीतर भारी संख्या में खेजडियों को काटकर जंगल को वीरान कर दिया। प्रत्येक खेजड़ी के अंदर जीव जंतु पक्षियों के घर घोसला बने हुए हैं,जिनको उजाड़ दिया। काफी घोंसलों के अंदर पक्षियों के अंडे भी टूटे हुए मिले है। उनको वन विभाग के कर्मचारियों को दिखाया मौके का फोटो करवाया कि वन्य जीव अधिनियम सोलर कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जावे।

 

इस घटना के बाद भानीपुरा गांव के पर्यावरण प्रेमियों में भारी आक्रोश है। गांव के लोग एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे और विरोध किया। इस दौरान बिशन सिंह भाटी,ईश्वर राम मेघवाल सरपंच प्रतिनिधि भानीपुरा ग्राम पंचायत शेर सिंह फौजी,बलवीर सिंह भाटी,दुर्ग सिंह भाटी,अनूप सिंह बीका,सरवन सिंह भाटी भंवर सिंह,ओम सिंह,जेठाराम लखुसर,राम बिश्नोई पूर्व महानंद वन्य जीव प्रतिपालक प्रभु राम साहू,मोहन नाथ लखुसर,मोखराम बिश्नोई हल्का पटवारी मूल दान सिंह तहसीलदार सभी मौके पर मौजूद रहे।

 

धारणिया ने बताया कि काटे गए राज्य वृक्ष खेजडियों की गणना की गई और सोलर कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठे है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जब तक राज्य वृक्ष खेजड़ी के काटने वाले वन माफिया को पकड़कर पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी,वन विभाग वन्यजीवों की हत्या जीव जंतु पक्षियों के घर घोसला नष्ट करने का मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

 

इस दौरान धारणिया ने जिला प्रशासन और पुलिस पर सोलर कंपनियों के साथ मिलीभगत के आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी सूचना के बाद भी प्रशासन और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में साफ है कि सोलर कंपनियों के दबाव में यह काम बेरोकटोक चल रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों को ही जागरूक होकर खड़ा होना पड़ेगा।