You are currently viewing कल इन क्षेत्रों में 3 से 5 घंटे तक गुल रहेगी बिजली-Power Cut

कल इन क्षेत्रों में 3 से 5 घंटे तक गुल रहेगी बिजली-Power Cut

Power Cut राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई आदि के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान बुधवार 09 जुलाई को प्रात: 07 बजे से 10 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कल
मेघवालों का मोहोल्ला, नैनों का बास, बी.एस.एन.एल. टॉवर, रिड़मलसर गांव, एमएन कॉलेज, गणेशम रिजॉर्ट, रिद्धि सिद्धि रिजॉर्ट, टोल नाका के पास, गंगा रिजॉर्ट का क्षेत्र

 

प्रात: 07 बजे से 09:30 बजे तक फीडर न 5 खारा रिको इण्ड एरिया का क्षेत्र, प्रात: 07 बजे से 10 बजे तक समता नगर जी ब्लॉक का क्षेत्र,
प्रात: 07 बजे से 08:30 बजे तक औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर 3, 5, 6, 7, 12, पुनिया चौक, जसनाथ चौक, भेरो जी मंदिर, जाखड़ एसटीडी, नखत बाना का क्षेत्र, प्रात: 06 बजे से 11 बजे तक शंकर पान वाला, गहलोत अस्पताल, पीएन पैलेस, खेतेश्वर बस्ती, खेतेश्वर मंदिर, बुचिया कारखाना, हैदरी मस्जिद, चूना भट्टा , माधो जी की बाड़ी, जगदंबा एसटीडी, कादरी कॉलोनी, रामचंदजी की बाड़ी, चोपड़ा बाड़ी, डी 3, डी8 और डी1 में बिजली गुल रहेगी।