cm bhajanlal in bikaner सीएम भजनलाल शर्मा का बीकानेर दौरा
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज बीकानेर में सीएम भजनलाल शर्मा मौजूद रहें। इस दौरान गुसाईंसर बडा में सीएम ने शिविर का अवलोकन किया। जिसके बाद सभा को सम्बोधित किया। सीएम ने विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी बात कहीं। सीएम ने इस दौरान पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को भी घेरा।
श्रीडूंगरगढ़ में बहुप्रतीक्षित ट्रोमा सेंटर को लेकर सीएम ने कहा कि कांग्रेस वाले किसी को लेकर आए और कहा कि ट्रोमा का निर्माण करवाएंगे लेकिन वो चला गया। कांग्रेस ने ट्रोमा सेंटर की घोषणा की लेकिन उसके लिए ना तो जमीन दी और ना ही बजट दिया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने श्रीडूंगरगढ़ के लोगों के लिए कहा कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमने जो वादे किए है वो सब पुरे करेंगे। सीएम ने कहा कि हम ट्रोमा बनाएंगे। इस दौरान पांडाल तालियों से गुंज उठा।
सीएम ने सिंधु के पानी को बीकानेर लाने के मुद्दों को उठाया और कहा कि जल्द ही पानी बीकानेर को सिंधु का पानी मिलने वाला है। सीएम ने कहा कि बीकानेर के लोग बड़े भाग्यशाली है।
सीएम ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी का ध्येय है कि अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति का भला नहीं होगा तब तक देश का भला नहीं होगा। ऐसे में हम अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति को फायदा पहुंचाने में जुटे है। सीएम ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में लगातार पेपर लीक हो रहे थे लेकिन बीते डेढ़ साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है।