Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नाबालिग बच्चे के गायब हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना 6 जुलाई की हे। जहां पर शाहरूख नाम का बालक मोहर्रम देखने के लिए घर से गया हुआ था लेकिन मुहर्रम देखने के लिए गया वापस अब तक नहीं लौटा है। जानकारी के अनुसार कुछ जान पहचान वालों ने शाहरूख को करबला शरीफ के पास देखा था लेकिन उसके बाद दिखाई नहीं दिया।
बच्चे ने नीली टीशर्ट,काली पैंट व काले जूते पहन रखे है। परिजन हैरान परेशान है और लगातार आसपास तलाश में जुटे है। इस सम्बंध में परिजनों ने गुमशुदगी रिपोर्ट भी दी है। अगर किसी को यह बच्चा दिखे तो 8764735058 पर संपर्क कर सुचना दे सकते हैं।