Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर आ रही ट्रेन के पॉवर फैल हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन से जुड़ी है। जो कि कल शाम को ऋषिकेश से बाड़मेर के लिए निकली थी और आज सुबह बीकानेर आ रही थी।
इसी दौरान अर्जनसर से रवाना होकर महाजन की तरफ आ रही थी। इसी दौरान ट्रेन का पॉवर फैल हो गयाी। जिसके चलते बीच ट्रेक पर गाड़ी रूक गयी और काफी देर तक खडी रही। जिसके बाद रेलवे ने बीकानेर से मदद भेजी और ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान यात्री के परेशाान होते रहें।