You are currently viewing विरोध की आंशका के बीच पुलिस अलर्ट,कई युवाओं के धरपकड़ की सूचना,पूर्व विधायक ने उठाए सवाल-cm bhajan lal in bikaner

विरोध की आंशका के बीच पुलिस अलर्ट,कई युवाओं के धरपकड़ की सूचना,पूर्व विधायक ने उठाए सवाल-cm bhajan lal in bikaner

cm bhajan lal in bikaner सीएम का बीकानेर दौरा
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज दोपहर को सीएम भजनलाल शर्मा 80 मिनट के बीकानेर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम शर्मा गुसाईंसर बड़ा में शिविर का निरीक्षण करेंगे। जहां पर सीएम शर्मा सभा को भी संबोधित करेंगे। जिसको लेकर भाजपा और प्रशासन दोनो ही तैयारियों में जुटे है। पल-पल की अपडेट ली जा रही है।

 

वहीं दूसरी और सीएम शर्मा के बीकानेर दौरे पर विरोध की आंशका में पुलिस अलर्ट मोड़ पर है क्योंकि पहले भी बीकानेर में सीएम के दौरे के दौरान विरोध हो चुका है। ऐसे में पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। सूचना निकलकर आ रही है कि श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर को लेकर हो रही देरी के चलते विरोध की आंशका है। ऐसे में पुलिस ने कई युवाओं की धरपकड़ की है जो कि ट्रोमा सेंटर से जुड़े आंदोलन से जुड़े है और सीएम के कार्यक्रम में खलल पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं। जानकरी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से ऐसे 5 लोगों को अपने साथ ले गयी है।

 

वहीं ट्रॉमा संघर्ष समिति से जुड़े अन्य कई लोगों के घर के बाहर भी पुलिस पहरे की बात कही जा रही है। विदित रहे कि श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर निर्माण में हो रही देरी के विरोध में इन युवाओं द्वारा आज सीएम से मुलाकात करने की घोषणा की गई थी। पुलिस की इस कार्यवाही पर पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने अपना विरोध जताया है। महिया ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध जताना भी सीएम और उनके नेताओं को गवारा नहीं है। महिया ने कहा कि हम सभी केवल सीएम को ट्रोमा की मांग को लेकर ज्ञापन देना चाहते थे। उन्होंने कहा कार्रवाई अन्यायपूर्ण है और हम इस कार्रवाई का विरोध करेंगे।