You are currently viewing लोकसभा चुनाव लड़ चुके व्यवसायी पर ईडी की रड़ार,100 करोड़ से अधिक के घोटाले का है आरोप-Rajasthan News 

लोकसभा चुनाव लड़ चुके व्यवसायी पर ईडी की रड़ार,100 करोड़ से अधिक के घोटाले का है आरोप-Rajasthan News 

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने लोकसभा चुनाव लड़ चुके व्यवसायी के रेड़ की। व्यवसायी पर 100 करोड़ से अधिक के घोटाले का आरोप है। जयपुर, कोटा और टोंक (देवली) में दो कंपनियों (डेबॉक इंडस्ट्रीज और नेचुरो इंडिया बुल) के करीब 6 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई रविवार रात खत्म हो गई। डेबॉक इंडस्ट्रीज और नेचुरो इंडिया बुल पर छापे में प्रॉपर्टी संबंधी डॉक्यूमेंट, 78 लाख कैश और 4 लग्जरी कारें (रोल्स रॉयस, बेंटले, मर्सिडीज, लैंडक्रूजर एसयूवी) सीज की हैं। कंपनी संचालक मुकेश मनवीर पर 100 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप है।

 

इसमें नेचुरो इंडिया बुल के प्रमोटर्स गौरव जैन, ज्योति समेत कई लोगों पर एक्शन लिया जा रहा है। डेबॉक ग्रुप के मालिक मुकेश मनवीर (मनवीर सिंह उर्फ मुकेश महावर) सांसद का चुनाव (शिवसेना) भी लड़ चुका है।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, डेबॉक कंपनी के ओनर मुकेश मनवीर सिंह के ऑफिस, घर और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड के प्रमोटर्स गौरव जैन व ज्योति चौधरी के अलावा इनके सहयोगियों के यहां 4 जुलाई की सुबह ईडी की छापेमारी शुरू हुई थी। डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड का ऑफिस एक ही एड्रेस पर थे। जयपुर और कोटा में ईडी को छापेमारी में डॉक्यूमेंट व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हाथ लगे हैं।

मुकेश ने वित्तीय धोखाधड़ी की 100 करोड़ रुपए से अधिक की रकम को रियल एस्टेट में निवेश किया था। उन्होंने विला, हाउसिंग स्कीम, होटल और रिसॉर्ट के साथ-साथ वेडिंग बैंक्वेट हॉल भी खरीद रखे हैं। टोक रोड, चाकसू में एक बड़ी बहू मंजिला आवासीय योजना की भी तैयारी थी। डेबॉक ग्रुप के मालिक मुकेश मनवीर सिंह पहले मुकेश महावर नाम से जाना जाता था। मुकेश कुमार के नाम से वह शिवसेना से भी जुड़ा था, लेकिन पिछले कुछ समय से सक्रिय नहीं है। साल-2019 में टोंक-सवाई माधोपुर से शिवसेना पार्टी के तीर के निशान पर सांसद का का चुनाव लड़ा था।