राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सेवा, संगठन और समर्पण की भावना के साथ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत, बजरंग दल बीकानेर महानगर की ओर से बजरंग प्रखंड में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 151 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रांत के संगठन मंत्री राजेश पटेल द्वारा किया गया। विशेष अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुखराज एवं डॉ. गोविंद सिंह सैनी उपस्थित रहे। शिविर में उपस्थित मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं। साथ ही, संगठन की ओर से डॉ मुकेश जनागल बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका चौधरी महिला रोग विशेषज्ञ,डॉ वीना गुप्ता दंत रोग विशेषज्ञ एवं नर्सिंग स्टाफ का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर संगठन की ओर से अनेक प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें विभाग मंत्री विनोद सेन,महानगर अध्यक्ष विजय कोचर,
महानगर मंत्री राजेन्द्र सोनी,महानगर बजरंग दल अध्यक्ष बजरंग तंवर,हरि शकर व्यास, किशोर बाठिया, शिवदयाल उपाध्याय, करण सोलंकी, शलग्राम गहलोत, आनंद जोशी,बजरंग प्रखंड के पार्षद प्रतीक स्वामी, योगेश सोनी, राघव सोनी, नवल गिरी, नंदकिशोर गहलोत, शायर सिंह,तिलोक राव सहित अनेक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस शिविर के माध्यम से संगठन ने एक बार फिर समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है। सेवा सप्ताह के अंतर्गत यह कार्यक्रम जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा।