You are currently viewing 5 क्विंटल डोडा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार,गुप्त केबिन में छुपाए हुए थे अवैध डोडा-Crime News 

5 क्विंटल डोडा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार,गुप्त केबिन में छुपाए हुए थे अवैध डोडा-Crime News 

Crime News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 क्विंटल डोडा के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। यह कार्रवाई हनुमानगढ़ पुलिस ने की है। पुलिस ने जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेसवे पर चौहिलावाली के पास चैकिंग के दौरान 5 क्विंटल डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम ने 6 जुलाई को नाकाबंदी की। बीकानेर से हनुमानगढ़ की तरफ आ रहे वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक स्कॉर्पियो और एक कैंटर को रोका गया। स्कॉर्पियो का ड्राइवर अमनदीप कुमार और कैंटर ड्राइवर जगराज सिंह बठिंडा का निवासी है। जांच में पता चला कि कैंटर की बॉडी में नीचे की तरफ एक गुप्त केबिन बनाई गई थी। इसमें डोडा पोस्त के कट्टे छिपाए गए थे। गुप्त केबिन के ऊपर सब्जी की खाली क्रेट रखी हुई थी। पकड़े गए अवैध मादक पदार्थ और लग्जरी वाहनों की अनुमानित कीमत करीब सवा करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।