You are currently viewing काम करके घर लौटा परिवार तो उड़ गए होश,हो गया नुकसान-Bikaner News 

काम करके घर लौटा परिवार तो उड़ गए होश,हो गया नुकसान-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। काम करने गए परिवार के घर वापिस घर लौटने पर नुकसान हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के रोही बाड़ेला में 3 जुलाई की सुबह की हे। इस सम्बंध में राजुराम पुत्र गोपालराम जाट ने सुरेन्द्रङ्क्षसह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हे।

 

प्रार्थी ने बताया कि 3 जुलाई को सुबह वह अपने परिवार के साथ खेत में काम करने चले गए। जब वापस आए तो घर के गेट का ताला टूटा मिला। घर में संभालने पर बेगों में रखे सोने,चांदी के आभूषण,2500 रूपए नकदी,दस्तोवज,आधार कार्ड गायब मिले। प्रार्थी ने एक पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपेार्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।