Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। इस सम्बंध में जसरासर पुलिस थाने में मृतका के रिश्तेदार सांवरलाल शर्मा ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात बाइक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसकी 12 वर्षीय भतीजी मंजू को टक्कर मार दी।
घायल अवस्था में मंजू को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जसरासर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी बाइक चालक की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।