You are currently viewing व्यास कॉलोनी क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में गाडिय़ों से मारी टक्कर,वीडियो आया सामने-Bikaner News 

व्यास कॉलोनी क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में गाडिय़ों से मारी टक्कर,वीडियो आया सामने-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फिल्मी स्टाइल में कैंपर गाडिय़ों द्वारा गाड़ी को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र के पंचशती सर्किल के गोल सर्किल की तरफ जाने वाली रोड़ की बतायी जा रही हे। जहां पर दो सफेद रंग की कैँपर गाडिय़ो एक ग्रे कलर की बोलेरो को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें सवार एक युवक को डंडों व लाठियों से पीटा गया।

घायल युवक को आसपास के लोगों ने पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये लोग कौन थे। जिन्होंने युवक की पिटाई की। घायल युवक की भी जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि आपसी रंजिश के चलते यह मारपीट हुई है। घटना की सूचना मिलने पर व्यास कॉलोनी थाना की टीम मौके पर पहुंची। जो फिलहाल मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।