फिर बोले गहलोत कि कुर्सी जा रही है!,इस बार तो सीएम की रेस में कौन नाम भी बता गए,पढ़ें खबर-politics update rajasthan 

politics update rajasthan 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पूर्व सीएम अशोक गहलोत लगातार सीएम भजनलाल को लेकर बयानबाजी कर रहे है। एक बार फिर पूर्व सीएम गहलोत ने सीएम भजनलाल को हटाने की बात कहीं है और इस बार तो गहलोत ने एक नेता का नाम भी लिया है। दरअसल आज गहलोत जोधपुर के इंटरनेशनल सेंटर में कांग्रेस की आयोजित संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया। जिसमें गहलोत ने कहा कि पता नहीं भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री रहेंगे या नहीं, कौन रहेगा कौन जाने।

 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी आरएसएस के कट्टर कार्यकर्ता हैं। हमने सुना है कि उनका नाम भी मुख्यमंत्री की रेस में चल रहा है। अब पता नहीं भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री रहेंगे या नहीं।
साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यपाल से लेकर न्यायपालिका, उपराष्ट्रपति और लोकसभा स्पीकर तक सभी दबाव में हैं। राज्यपाल चुनी हुई सरकारों में दखल दे रहे हैं। संविधान में इन्दिरा गांधी ने समाजवाद व धर्मनिरपेक्षता को जुड़वाया था। अब आरएसएस इसे हटाने की बात कर रही है।

 

बता दे कि इससे पहले भी गहलोत सीएम भजनलाल को हटाने की साजिश की बात कर चुके हैं। गहलोत ने कहा था कि भजनलाल शर्मा को हटाने की साजिश दिल्ली और जयपुर में रची जा रही है लेकिन शर्मा इसको समझ नहीं पा रहे हैं हालांकि गहलोत के बयानों को लेकर भाजपा के नेता लगातार काउंटर कर रहे हैं और ऐसी किसी भी बात को नकार रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!